तारामंडल (Planetarium)
तारामंडल आज हम ब्रह्माण्ड में स्थित तारामंडल के बारे में जानेंगे। तारामंडल - धरती से देखने पर आसमान मे कई सारे तारे एक समूह में एक आकृति में दिखााई देेते है ओर इन आकृति को हमारे पूर्वजों ने विशिष्ट नाम दिए तारों के किसी ऐसे समूह को तारामंडल कहते हैं।इन तारामंडल को इन की अक्रती के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। वृहत सप्तऋषि मंडल,लघु सप्तऋषि,मृग, सिंग्नस,हाइड्रा आदि आकाश में कुल 89 तारा मंडल है।इन में से सबसे बड़ा तारामंडल सेन्टांरस है जिसमें 94 तारे है। हाइड्रा में काम से काम68 तारे है। वृहत सप्तऋषि- इस तारामंडल में 7 सबसे चमकदार तारे है।जो आसमान में आसानी से दिखाई देते हैं। ओर इन्हीं से बना तारा मंडल व्रहत्सप्तृषी या बिग डिपर तारामंडल कहलाता है। लघु सप्तऋषि - तारामंडल में भी 7 सबसे चमकदार तारे होते हैं।...