धुमकेतु ,,,,(Comet)
धूमकेतु सौरमण्डलीय निकाय में जो पत्थर, धूल, बर्फ और गैस के बने हुए छोटे-छोटे खण्ड होते हैं। यह ग्रहो के समान सूर्य की परिक्रमा करते है। छोटे पथ वाले धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा एक अण्डाकार पथ में लगभग 6 से 200 वर्ष में पूरी तरह से करते हैं। कुछ धूमकेतु का पथ वलयाकार होता है और वह केवल एक बार ही दिखाई देता है। लम्बे पथ वाले धूमकेतु एक परिक्रमा करने में हजारों वर्ष लगाते हैं। ज्यादातर धूमकेतु बर्फ, कार्बन डाईऑक्साइड, मीथेन, अमोनिया और अन्य पदार्थ जैसे सिलिकेट और कार्बनिक मिश्रण के बने होते हैं। धुमकेतु के मुख्य भाग- धूमकेतु के तीन मुख्य भाग हैं - 1) नाभि 2) कोमा 3)पूछ नाभि धूमकेतु का केन्द्र होता है जो पत्थर और बर्फ का बना होता है। नाभि के चारों ओर गैस और घुल के बादल को कोमा कहता है। नाभि और कोमा से निकलने वाली गैस और धूल एक पूंछ का आकार ले लेती है। जब धूमकेतु सूर्य के निकट आता है, सौर-विकिरण के प्रभाव से नाभि की गैसों का वाष्पीकरण हो जाता है। इससे कोमा का आकार बढ़कर करोड़ों मील तक हो जाता है। कोमा से निकलने वाली गैस और घुल अरवों मील लम्बी पूछ का आकार ग्रहण कर लेती है। सौर-हवा के कारण...